उसने जब भी मेरे पीने पर बंदिशें रखी
हम ने भी छुप कर पहले से ज्यादा चक्खी।
मैं ना भी पीता विश्वास वो नहीं करती
अक्सर बीवीयां होती ही हैं आदतन शक्की।
गई जो मायके बडी अदा से वो बोली
कसम है तुमको जो पीछे से बोतल खोली
हम उस कसम का हम पूरा खयाल रखते हैं
रख के तस्वीर सामने ही मय को चखते हैं।
ये बात सच है बीवी से डरना पडता है
हिदायतों को उन की अम्ल करना पडता है
वो दिन को रात कहें अपना क्या बिगडता है
बस आंख को जरा सा बंद करना पडता है।
(अमर पथिक)
सोमवार, 3 अक्टूबर 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)